RBI New Rule: 2000 के नोट बंद होने के बाद अब लगातार 500 के नोट के लेकर के एक बहुत बड़ी खबर सामने निकाल करके आ रही है और कई अपडेट भी साथ में आ रहे हैं बताया जा रहा है कि जल्दी 500 का नोट बंद होने वाला है तो क्या है खबर की सच्चाई आगे विस्तार से जानेंगे क्या 2000 के तरह 500 का नोट भी बंद हो जाएगा यह लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं ऐसे में छोटे व्यापारी और दुकानदार के लिए यह खबर जरूरी हो जाता है तो लिए आगे स्टेप बाय स्टेप समझने का प्रयास करते हैं
RBI New Rule: ₹500 नोट को लेकर अपडेट
आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा यह कहा गया है कि ₹500 के नोट अभी वर्तमान में बंद नहीं किए जाएंगे 2000 के नोट इससे पहले बंद किया गया था जिसके बाद चालान की प्रक्रिया में ₹500 के नोट की इस्तेमाल किया जा रहा है लेनदेन में ग्राहक एवं दुकानदार लोग परेशान है कि आखिरकार क्या 500 के नोट भी बंद होंगे तो आखिरकार आपको बता दे की ₹500 के नोट नहीं होने वाले हैं.
क्या है खबर की सच्चाई ?

RBI ने किसी भी आधिकारिक दस्तावेज में 500 रुपये के नोट को बंद करने का कोई संकेत नहीं दिया है. यह नोट पहले की तरह चलन में रहेगा. वायरल पोस्ट में की गई बातें पूरी तरह से गलत हैं और इनका RBI के वास्तविक निर्देशों से कोई लेना-देना नहीं है
क्या है RBI का निर्देश
ये भी जानें RBI New Rules: RBI का बड़ा फैसला सभी बैंक खाता वालों के लिए 15 दिन का नया नियम।
How To Increase Cow/Buffalo Milk: गाय और भैंस का दूध बढ़ाएं 2 दिन में 20 लिटर सिर्फ ये खिला दें।
यानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर पूरी तरह से गलत है. RBI ने 500 रुपये के नोट को बंद करने का कोई फैसला नहीं किया है. बैंकों को सिर्फ इतना निर्देश दिया गया है कि वे एटीएम में 100 और 200 रुपये के नोटों की संख्या बढ़ाएं, ताकि आम जनता को छोटे नोट आसानी से उपलब्ध हो सकें.