Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की सबसे धांसू स्कीम ₹3500 जमा करें और बन जाएं लखपति

Post Office RD Scheme: यदि आप भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करना चाहते हैं। और बचत नहीं हो पा रहा है तो आप अब छोटी छोटी रकम जोड़कर भी धीरे धीरे बड़ी रकम जोड़ सकते हैं। अब आप सोचेंगे कि घर पर ये पैसे नहीं जोड़े जा सकते हैं। तो घबराइए नहीं। आपको इस लेख में पोस्ट ऑफिस के ऐसे ही RD स्कीम के बारे में बताने वाला हूं। जिसमें आप छोटी छोटी रकम को जोड़कर बड़ी रकम बना सकते हैं।

Post Office RD Scheme के क्या है फायदे।

अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस में केवल 3,500 रुपए भी जमा करते हैं और इसे 5 साल तक हर महीने जारी रखते हैं तो आपकी जमा राशि ब्याज के साथ अच्छी खासी रकम बन जाएगी यह स्कीम उन लोगों के लिए सुरक्षित है जो नियमित बचत करना चाहते हैं। हम आपको बता दें पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में फिक्स इंटरेस्ट  मिलता है जो सुरक्षित होने के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न भी देता है

Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की सबसे धांसू स्कीम ₹3500 जमा करें और बन जाएं लखपति
Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की सबसे धांसू स्कीम ₹3500 जमा करें और बन जाएं लखपति

₹3,500 के निवेश पर इतना मिलेगा ब्याज

यदि आप हर महीने ₹3,500 जमा करते हैं तो यह इसकी 5 साल यानी (60 महीने) तक आपको हर महीने पैसे जमा करने पड़ेंगे वैसे इस स्कीम पर फिलहाल 6.7%  का ब्याज मिल रहा है जो तिमाही आधार पर कंपाउंड होता है तो इसका मतलब साफ है कि हर 3 महीने में आपका ब्याज जमा राशि में जुड़ता है। इससे आपकी बचत तेजी से बढ़ती है असल में यह स्कीम सेफ होने के साथ-साथ छोटे निवेशकों के लिए लंबे समय में अच्छा रिटर्न देती है।

इसे भी जानें Post Office FD scheme: पोस्ट ऑफिस में 100000 की FD करने पर 5 साल में इतना मिलेगा?

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में अगर आप हर महीने 3500 रुपए जमा करते हैं तो 5 साल में कुल 60 किस्त जमा होगी इसका मतलब है कि आप कुल 2,10,000 रुपए पोस्ट ऑफिस में जमा करते हैं इस हिसाब से 5 साल के अंत में आपको लगभग 45,664 रुपए ब्याज के रूप में दिए जाएंगे इस तरह आपकी कुल राशि ₹2,55,664 बन जाती है असल में यह निवेश पूरी तरह सुरक्षित होता है पोस्ट ऑफिस की स्कीम में सरकार की गारंटी होती है इसलिए आपका पैसा सुरक्षित रहता है।

खाता ऐसे खोले

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसे शुरू करना बहुत ही आसान होता है आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर  खाता खुलवा सकते हैं खाता खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है खाता खोलना बहुत आसान है और यह हर भारतीय नागरिक के लिए उपलब्ध है आप चाहे तो अकेले यह खाता खोल सकते हैं या परिवार के साथ ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में RD खाता मात्र ₹100 प्रति महीने के हिसाब से भी खोला जा सकता है पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम पर 6.7% सालाना ब्याज मिलता है जो तिमाही आधार पर कंपाउंड होता है।

Leave a Comment