PNB New Rules: पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से ग्राहकों को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है। ऐसा मैं क्यों कह रहा हूं, आगे विस्तार से बताने वाला हूं। क्योंकि खबर ही कुछ ऐसी है। अक्टूबर 2025 से बैंक ने कई सेवाओं पर अपना चार्ज बढ़ाने का मन बना चुका है। खबर यह भी निकाल कर आ रही है, कि लाकर सर्विस का भी किराया बढ़ने वाला है। जिससे लोगों के जब पर सीधा असर होने वाला है। बैंक का कहना है कि बढ़ते ऑपरेशन खर्च और बेहतर सिक्योरिटी सिस्टम की वजह से ये बदलाव जरूरी हैं।
बाकी बैंकिंग सेवाओं में भी बदलाव
सिर्फ लॉकर ही नहीं, बैंक की दूसरी सेवाओं में भी चार्ज बदले हैं। स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन चार्ज बढ़ा दिया गया है। यानी अगर आपके खाते में बैलेंस की कमी से ऑटो डेबिट (जैसे EMI, SIP) फेल होता है तो अब ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। नॉमिनेशन फीस और पेमेंट इंस्ट्रक्शन की फीस भी बढ़ाई गई है।
क्यों बढ़ाए गए चार्ज
PNB का कहना है कि बैंकिंग सेवाओं में टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी पर ज्यादा खर्च हो रहा है। ऑपरेशन कॉस्ट बढ़ रही है और स्टाफ सैलरी समेत कई तरह के खर्च बढ़ चुके हैं। सुरक्षित और बेहतर सर्विस देने के लिए ये बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया था।

बड़े लॉकर पर सबसे बड़ा झटका
बड़े लॉकर का किराया तो सबसे ज्यादा बढ़ा है। ग्रामीण इलाकों में 2500 से सीधे 4000 रुपये हो गया—यानि 60% की बढ़ोतरी। सेमी-अर्बन इलाकों में 3000 से 5000 रुपये, शहरों में 5500 से 6500 और मेट्रो में 5500 से 7000 रुपये तक कर दिया गया है। बड़े लॉकर आमतौर पर ज्वेलर्स, बिजनेसमैन और बड़े परिवार इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इस बदलाव का असर सबसे ज्यादा इन्हीं पर पड़ेगा।
छोटे लॉकर में मामूली असर
अगर आपके पास छोटे साइज का लॉकर है तो थोड़ी राहत है। ग्रामीण इलाकों में छोटे लॉकर का वार्षिक किराया पहले जैसा ही 1000 रुपये रहेगा। लेकिन सेमी-अर्बन यानी अर्ध-शहरी क्षेत्रों में ये 1250 से बढ़कर 1500 रुपये हो गया है। शहरों और मेट्रो क्षेत्रों में अभी भी 2000 रुपये सालाना चार्ज रहेगा। यानी छोटे लॉकर वालों पर बहुत बड़ा असर नहीं पड़ेगा।
मीडियम लॉकर में ज्यादा बढ़ोतरी
सबसे ज्यादा असर मध्यम यानी मीडियम साइज के लॉकर वाले ग्राहकों पर होगा, क्योंकि यही सबसे पॉपुलर कैटेगरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका सालाना चार्ज 2200 से बढ़कर 2500 रुपये हो गया है। सेमी-अर्बन इलाकों में 2500 से बढ़कर 3000 रुपये और शहरों व मेट्रो में 3500 से बढ़कर 4000 रुपये कर दिया गया है। लगभग 14-20% तक की बढ़ोतरी से मीडियम लॉकर लेने वालों को अब ज्यादा बजट रखना पड़ेगा।
ग्राहकों के लिए सलाह
अगर आपके पास पहले से लॉकर है, तो अपने रिन्यूअल डेट चेक कर लें। नई दरें 1 अक्टूबर 2025 के बाद रिन्यूअल पर लागू होंगी। यानी अगर आप समय से पहले रिन्यू करा लेते हैं तो आपको एक साल तक पुरानी दरों का फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें Bank of Baroda Personal Loan: बहुत ही कम ब्याज दर में दे रही है लोन 5 मिनट में आएगा अकाउंट में पैसा।
अगर आपके बड़े लॉकर में ज्यादा जगह खाली रहती है तो छोटे या मीडियम लॉकर में शिफ्ट होना बेहतर हो सकता है। नए ग्राहक अगर लॉकर लेना चाहते हैं, तो अलग-अलग बैंकों की दरें, सुरक्षा और सर्विस क्वालिटी देखकर ही फैसला करें।
असर और आगे की चुनौतियां
लॉकर चार्ज बढ़ने से मध्यम और बड़े परिवारों का बजट बिगड़ सकता है। खासकर व्यापारी और ज्वेलर्स जैसे लोग, जो अपने कीमती गहने या दस्तावेज बैंक में रखते हैं, उन्हें अब ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। कई लोग अब दूसरे बैंकों के रेट्स देखकर वहां शिफ्ट करने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, लॉकर ट्रांसफर करना आसान काम नहीं है।
Note: यहां पर दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए नजदीकी PNB Bank जाकर जरूर पता कर लें।