Bank close : अगर आपका भी खाता भारत के किसी भी बैंक में है तो यह खबर आपको जानना जरूरी होगा क्योंकि आरबीआई ने अभी-अभी दो बैंकों की मान्यता रद्द कर दी है इसके बाद लोगों में परेशानियों का माहौल देखने को मिल रहा है अगर आपका भी पैसा ज्यादा जमा है
इन बैंकों में तो आपका पैसा डूब सकता है तो चलिए आगे विस्तार से जानते हैं किन-किन बैंकों का खाता बंद होने वाला है और किन-किन बैंकों की मान्यता रद्द कर दी गई है आपको बताते चले कि लोगों में अभी भय का माहौल है। क्योंकि ज्यादातर लोग अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में ही जमा करते हैं लेकिन बैंक ज्यादा कर्ज एवं रबी गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रही थी इसलिए आरबीआई ने यह फैसला लिया है इसके बाद बैंक से लेनदेन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी।
देश में कहीं ऐसे सरकारी एवं प्राइवेट बैंक है जिसमें लोगों की खाता का पैसा लेनदेन एवं सुरक्षित रखने के लिए लिया जाता है लेकिन अचानक से बंद होना है लोगों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है ऐसे में आपको भी यह खबर को जाना जरूरी होगा।
Bank close RBI रद किया इस बैंक का मान्यता
ATM New Rules 2025: एटीएम रखने वाले सावधान। बदल गया ATM रूल्स अब हर कैश विड्रॉल पर तगड़ा चार्ज
सहकारी बैंकों- कर्नाटक के तुमकुर स्थित श्री शारदा महिला सहकारी बैंक और महाराष्ट्र में सतारा स्थित हरिहरेश्वर बैंक के लाइसेंस रद्द कर दिए. दोनों बैंकों के पास ‘पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं बची’ थी.

इस तरह मिलेगा जमाकर्ता को पैसा ।
लाइसेंस रद्द होने के बाद बैंकों को बैंक संबंधित गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसमें अन्य चीजों के अलावा जमा स्वीकार करना और जमा का पुनर्भुगतान शामिल है. आरबीआई ने कहा कि दोनों सहकारी बैंकों के पास उचित पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं.
How To Increase Cow/Buffalo Milk: गाय और भैंस का दूध बढ़ाएं 2 दिन में 20 लिटर सिर्फ ये खिला दें।
बैंक ने कहा कि दोनों बैंक अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए अपने जमाकर्ताओं का पूरा पैसा वापस करने में असमर्थ हैं. आपको अपने खाते अच्छे बुक और साथ में आधार कार्ड पैन कार्ड लेकर जाना होगा अब को हरा ले पैसे का भुगतान किया जाएगा ।
ये भी पढ़ें ATM New Rules 2025: एटीएम रखने वाले सावधान। बदल गया ATM रूल्स अब हर कैश विड्रॉल पर तगड़ा चार्ज
कितना तक पैसा मिलेगा रिटर्न
आरबीआई बैंक खाताधार के द्वारा बैंक में खाताधारक बैंक में अगर आपका खाता है और बैंक में अगर आप डूब जाता है तो ऐसे में बैंक के द्वारा मात्र 5 लख रुपए तक रिटर्न देने की क्षमता है इसमें आरबीआई से नियमित प्रक्रिया को अपनाकर रिटर्न ले सकते हैं