Aadhar Card update: अगर आपके पास भी पुराना आधार कार्ड है और उसको आपलोग अपडेट नहीं किए हैं तो आपका भी आधार बंद हो सकता है। और अगर आप चाहते हैं कि मेरा आधार कार्ड चालू रहे और इसके लिए आप लोगों को क्या-क्या करना पड़ेगा चलिए विस्तार से जानते हैं क्योंकि आजकल हर सरकारी काम में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
Aadhar Card update कितने दिनों पर अपडेट करना पड़ता है?
हर 10 साल में आधार अपडेट करवाना सभी के लिए जरूरी कर दिया गया है, नहीं तो कार्ड अस्थायी रूप से निलंबित किया जा सकता है।पहचान, पता, जन्मतिथि आदि अपडेट करने के लिए दस्तावेजों की नई सूची लागू की गई है।

कौन से दस्तावेज जरूरी
परिचय, पते और जन्मतिथि के लिए अलग-अलग दस्तावेज मान्य किए गए हैं:पहचान के लिए: पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी कर्मचारी का पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड आदि।पता के लिए: बैंक पासबुक, बिजली का बिल/पानी का बिल, गैस बिल, किराए का एग्रीमेंट, राशन कार्ड, शैक्षिक संस्थान से जारी स्कूल लिविंग सर्टिफेक आदि।जन्मतिथि के लिए: जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र आदि।
ये भी पढ़ें Free Silai Machine Yojana 2025: 10 लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलाई मशीन, ऐसे करे आवेदन
आधार कार्ड 14 सितंबर से अपडेट का नियम लागू।
उन्हें 14 दिसंबर 2025 तक मुफ्त में बायोमेट्रिक व डेमोग्राफिक अपडेट करवाने की सुविधा दी थी। इसके बाद शुल्क लिया जाएगा।HoF (Head of Family) के जरिए पता अपडेट जिनके पास अपना एड्रेस प्रूफ नहीं है, वे परिवार के मुखिया (HoF) की अनुमति से उनका आधार नंबर देकर अपना पता अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड अपडेट नहीं करने पर बंद होगा।
जमा करें.आधार अपडेट की रसीद व URN नंबर मिल जाएगा, जिससे स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।ऑनलाइन अपडेट की सुविधा डेमोग्राफिक अपडेट (नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग) ऑनलाइन किए जा सकते हैं, पर बायोमेट्रिक डेटा के लिए सेंटर पर जाना जरूरी है।मोबाइल नंबर अपडेट सिर्फ आधार केंद्र में ही होगा, ऑनलाइन विकल्प बंद कर दिया गया है।क्यों जरूरी हुआ आधार अपडेट लगातार बढ़ रही कल्याणकारी योजनाओं और डिजिटल लेन-देन में अनिवार्यता के चलते सही, प्रमाणिक और अपडेटेड डेटा जरूरी है।
नाम चेंज करने पर कितने दिन में मिलेंगे
आधार का गलत या पुराने डेटा के कारण सरकारी सुविधाओं में समस्या आ सकती है।ध्यान देने योग्य बातें केवल मान्य दस्तावेज ही लगाएं, नाम/पते की स्पेलिंग सही रखें।अपडेट रिक्वेस्ट की रसीद (URN) सुरक्षित रखें।गलत जानकारी देने पर आधार कार्ड रद्द भी हो सकता है।इन नए नियमों को समझकर समय रहते सभी जरूरी अपडेट करवाना उपयोगी रहेगा, ताकि भविष्य में किसी सुविधा या पहचान प्रक्रिया में बाधा न आए।