LIC New Rule Update 2025: अगर आप भी LIC उपभोक्ता हैं तो ये खबर आपके लिए है। सरकार के द्वारा एक नया नियम लाया गया है। जिसे आपलोगो को जानना जरूरी है। अगर आप बीमा एजेंट भी हैं तो ये खबर आपके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इसमें विशेषकर बीमा एजेंट के लिए भी ये नया नियम लाया गया है। क्योंकि LIC पर सरकार के द्वारा एक नया नियम लाया गया है।
LIC New Rule Update 2025 कमीशन घटा या बढ़ा
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सरेंडर वैल्यू पर आए नए नियमों के बाद एजेंटों को पॉलिसी पर पहले साल मिलने वाला कमीशन 35 प्रतिशत से घटाकर 28 प्रतिशत कर दिया है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी। मगर एलआईसी ने बीमा नवीकरण (रीन्यूअल) में प्रीमियम पर कमीशन 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है।

सर्कुलर में क्या बताया गया है
सर्कुलर में यह भी कहा गया कि एसएसवी की गणना के पेड-अप-वैल्यू घटाने में इस्तेमाल होने वाली डिस्काउंट रेट 10 वर्ष के सरकारी बॉन्ड की यील्ड से 50 आधार अंक तक अधिक रह सकती है। जब कोई पॉलिसीधारक प्रीमियम भरना बंद कर देता है तो उसकी पॉलिसी पर एश्योर्ड राशि में कमी कर दी जाती है और घटी हुई यही राशि पेड-अप वैल्यू कहलाती है।
ये भी पढ़ें Adhar Card New rules: करोड़ों आधार कार्ड एक झटके में बंद UIDAI का बड़ा फैसला देखें लिस्ट।
बीमा एजेंट पर क्या प्रभाव पड़ेगा
एक वरिष्ठ बीमा वितरक ने कहा, ‘एलआईसी ने कमीशन घटा दिया है, जिसके बाद एजेंटों को मिलियन डॉलर राउंड टेबल के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। इसका हिस्सा बनने के लिए एजेंटों को पहले साल 8 लाख रुपये कमीशन जुटाना होगा। कमीशन घटाए जाने के बाद अब उन्हें अधिक पॉलिसी बेचनी होंगी। मुख्य जीवन बीमा सलाहकार का इंसेंटिव भी कम हो सकता है।’
उन्होंने बताया कि एलआईसी ने बीमा रकम भी 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है। साथ ही कंपनी ने अपनी पॉलिसियों पर प्रीमियम में भी 8-9 प्रतिशत इजाफा कर दिया है।
Note: यहां दी गई जानकारी सामान्य सूचना के आधार पर है विशेष जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट या LIC ऑफिस जाकर पता जरूर कर ले।